मूक बधिर विवाहिता की दौरान इलाज मौत
- anwar hassan

- May 4, 2020
- 1 min read

कवाई। मोठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरिया में मूक बधिर विवाहिता की दौरान इलाज मौत हो गई बाराँँ चिकित्सालय में दौरान इलाज मौत हो गई ।सूचना पर पुलिस ने विवाहिता को कवाई मोर्चरी में रखवाया परिजनों के आने पर ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा मोठपुर थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरजा बाई पत्नी रामविलास वैष्णव उम्र 32 साल निवासी रायपुरिया शुक्रवार को जानवरों के खूँटे पर गिर गई उसके पेट में चोट आई गत रात्रि को परिजनों ने बारा चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी दौरान इलाज मौत हो गई उसने शव को मोर्चरी में रखवाया परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा।























































































Comments