मुख्यमंत्री का कोरोना वॉरियर्स की सेवाओं को सलाम
- anwar hassan

- Apr 16, 2020
- 2 min read

जयपुर, 15 अप्रैल । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कोरोना महामारी को हराने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात मेडिकल स्टॉफ, पुलिसकर्मियों तथा अन्य कार्मिकों का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मेडिकल स्टॉफ, पुलिसकर्मी तथा अन्य कार्मिक अपनी जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभा रहे है। इन सभी के काम पर नाज है। प्रदेशवासियों के धैर्य और जज्बे को भी सलाम है। इसलिए, पूरा भरोसा है कि सब मिलकर इस महामारी का मुकाबला कर लेंगे। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे ने भी बुधवार को बयान जारी कर कोरोना महामारी से लड़ रहे लोगों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव से हम सभी एक जुट होकर लड़ रहे हैं। प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की बेहतरी को देश में सबसे पहले राजस्थान सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई थी। साथ ही लॉक डाउन की अनुपालना कर सभी प्रदेश वासियों ने गत 22 मार्च से अपने धैर्य की अनूठी मिसाल पेश की है। पांडे ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को लगातार निष्क्रिय बनाने की दिशा में सरकार, पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के मार्ग निर्देशन में काम कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के मंत्रीमण्डल के सभी साथी व विधायक सामाजिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ-साथ चिकित्सा विभाग के समस्त कर्मचारी और स्थानीय जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और विशेषतौर से सफाई कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से अपनी सेवाएं देकर कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने की दिशा में निरंतर दिन-रात एक किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने किसी भी गरीब, असहाय व जरुरतमंद को भूखे नहीं सोने देने का संकल्प किया है। पाण्डे ने सभी से लॉक डाउन के नियमों की पालना के साथ ही सहयोगात्मक वातावरण बनाए रखने की अपील की है।























































































Comments