मांगरोल कांग्रेस नगर अध्यक्ष की हत्या, कस्बे में फैली सनसनी
- pradeep jain

- May 4, 2020
- 2 min read

बारां, 04 मई(देश न्यूज़.) । मांगरोल कस्बे में कांग्रेस नगर अध्यक्ष की अज्ञात लोगों ने उनके ही घर में रविवार देर रात को हत्या कर दी। घटना की जानकारी सोमवार सुबह मिली, जिससे कस्बे में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार मांगरोल कांग्रेस नगर अध्यक्ष विनोद चोपड़ा अपने निवास पर अकेले ही रहते थे। सोमवार सुबह 8 बजे उनका छोटा भाई सुनील गालव चाय, नाश्ता लेकर आया तो उसे विनोद की खून से सनी लाश जमीन पर पड़ी मिली। भाई की ऐसी हालत देखकर वह सन्न रह गया। सुनील ने तत्काल इसकी सूचना मांगरोल थानाधिकारी उमेश मेनारिया को दी गयी, तो वे जाब्ते के साथ घटना स्थल पर आए। घटना के बाद मौके पर शुभचिंतकों का हुजूम लग गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। एडिशनल एसपी विजय स्वणकार, पुलिस उपाधीक्षक जिनेन्द्र जैन, गोविंद सिंह बाहरठ के साथ कोटा से आई फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को बारीकी से देखा और मौका मुआयना किया गया।
मृतक के भाई सुनील गालव ने बताया कि वारदात के बाद से घर पर खड़ी स्प्लेंडर मोटर साइकिल भी गायब है तथा घटना स्थल पर तोड़ा बहुत सामान भी गायब है साथ ही अलमारी भी खुली हुई मिली। पुलिस के अनुसार मुंह पर हो रहे घावों को देखकर पूरा मामला हत्या व लूट का सामने आ रहा है। सुनील गालव ने बताया कि 3-4 महीने पहले भी घर में अज्ञात लोगों ने कूदकर चोरी करने का प्रयास किया था, जो मोबाइल ले जाने में सफल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने भाई सुनील गालव से लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी गई। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।























































































Comments