मृत्यु भोज में बुलाया रिश्तेदारों को, केस दर्ज
- anwar hassan

- May 3, 2020
- 1 min read

जोधपुर। निकटवर्ती बिलाड़ा क्षेत्र में महिला की मौत पर पुत्रों की तरफ से मृत्यु भोज का आयोजन किया गया। सूचना पर उपखंड अधिकारी व पुलिस वहां पहुंची। लॉक डाउन उल्लंघन का केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। बताया गया कि महिला की मौत को 12 दिन हुए थे। इस दौरान घर में काफी रिश्तेदार व आस पास के ग्रामीण जुट गए थे। बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि उपखंड कार्यालय बिलाड़ा के कर्मचारी दुर्गाराम पुत्र रतनाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि लॉक डाउन के समय हलका क्षेत्र में बेरा कागों का नवोड़ा क्षेत्र में एक बुर्जुग महिला हंसकी देवी की मौत पर मृत्यु भोज की सूचना मिली। वहां पर कागों नवोड़ा बेरा निवासी पूनाराम और लादूराम सीरवी के यहां पर टेंट आदि लगे हुए थे। वहां पर सामूहिक भोज भी चल रहा था। इस पर शुक्रवार रात को लॉक डाउन उल्लंघन मान कर मृतका हंसकी देवी के दोनों पुत्रों पूनाराम और लादूराम, इस दौरान टेंट उपलब्ध कराने वाले टेंट मालिक मंगलाराम और कंदोई ओमप्रकाश के खिलाफ केस दर्ज किया गया।























































































Comments