top of page

मंथन चोरों की जन्म कुंडली बताइए


ree

68607 करोड रुपए की ऋण माफी का मामला उजागर होने के पश्चात अब यह खुलासा करने की सरकार की बारी है कि मालिया, नीरव मोदी जैसे पिंडारी लुटेरों को किस कार्य के लिए और कब अंधाधुंध तरीके से बैंकों ने बड़े-बड़े कर्ज दिए ।कर्ज लेकर यह लोग बड़े-बड़े आर्थिक अपराधी बन गए और पैसा लौटाने के नाम पर ठेंगा दिखा दिया ।इतना ही नहीं देश से विदेशों में भाग गए और सरकार तथा उसके नियम कायदों को छका रहे हैं ।इधर इन को लेकर राजनीतिक घमासान मचा रहा है। किन आर्थिक अपराधियों ने नियम कायदों को किस प्रकार लातो तले कुचला और ऐसा करने में जो बैंक या वित्तीय अधिकारी जिम्मेदार रहे उनकी भी नकाब उतारे जाने चाहिए ।इन लोगों की संपूर्ण जन्म कुंडली देश जानना चाहता है ।यदि यह भाजपा के मित्र हैं तो यह और भी गंभीर बात है ।लेकिन ऐसा आरोप देश के प्रमुख विपक्षी नेता ने लगाया है फिर भी भाजपा को इस कलंक से बचना है तो दूध का दूध और पानी का पानी करके दिखाना होगा ।अन्यथा तो यही समझा जाएगा कि उसका दामन भी पाक साफ नहीं है ।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रवक्ता सुरजेवाला के आरोप सतही नहीं समझे जा सकते। उन्होंने तो रिजर्व बैंक के दस्तावेजों के आधार पर ऋण माफी की बात उजागर की है ।हालांकि इसमें भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगाया है। यही बताने की कोशिश की है कि बड़े आर्थिक अपराधियों पर किसका वरदहस्त है ।कोराना काल में आर्थिक घोटाले बाजों को लेकर यह केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला करना मात्र सांकेतिक नहीं है। देशवासी इतनी बड़ी कर्ज माफी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कम किसी अन्य के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होंगे ।कोरा ना काल की आड़ लेकर बचने के प्रयास किए तो संदेश और गहराएगा

गया प्रसाद बंसल

98290 38860

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page