मुनाफाखोरी पर लगाम की कवायद, महामारी की आड़ में बढ़ाए दाम
- anwar hassan
- Mar 27, 2020
- 1 min read

बारा। शहर में लॉक डाउन के तहत खुल रही किरानों की दुकानों पर अब खाद्य सामग्री की कमी आने लगी हैं। लॉक डाउन से किराने की दुकानों को मुक्त रखे जाने से लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन कई दुकानदार मनमाने दाम वसूलने लगे हैं। कई खाद्य पदार्थों के दामों में चार से पांच रुपए किलो तक की वृद्धि हो गई।
शहर में आमतौर पर ९० रुपए किलो बिकने वाला सोयाबीन का तेल खुदरा बाजार में अब १०० रुपए तक पहुंच गया। जबकि शक्कर के भाव भी ३८ से बढ़कर ४२ रुपए प्रतिकिलो हो गए। आटे के दामों में खासी वृद्धि हुई है। खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि स्टॉकिस्ट के गोदामों से दुकानों तक माल का परिवहन करने में परेशानी आ रही है। लॉक डाउन के चलते बाहर से खाद्य सामग्री भी अब शहर में कम मात्रा में आ रही है। ऐसे में खाद्य पदार्थों के दाम भी बढ़े हैं। जबकि थोक विक्रेताओं का कहना है कि वे पुराने भाव में ही खुदरा विक्रेताओं को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। कुछ लोकल निर्माताओं ने खाद्य सामग्री के दाम जरूर बढ़ाए है, लेकिन वे भी लॉक डाउन से सामग्री का उत्पादन करने में असमर्थ होते जा रहे हैं।
Comments