मानवता हुई शर्मसार बेटे ने किया पिता के दाह संस्कार से इनकार
- pradeep jain

- Apr 22, 2020
- 1 min read

मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना संक्रमण के डर के चलते एक हृदयविदारक घटना सामने आयी है। दरअसल यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, तो बेटे ने कोरोना संक्रमित हो जाने के डर से अपने पिता का अंतिम संस्कार करने से ही इंकार कर दिया। प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी जब बेटा नहीं माना तो तहसीलदार ने ही बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बेटा 50 मीटर दूर खड़ा होकर देखता रहा।
दरअसल शुजालपुर निवासी बुजुर्ग को बीते दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। भोपाल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे के इंकार के बाद बैरागढ़ के तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने बुजुर्ग व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया।























































































Comments