मोबाइल चलाने से टोका तो पिता की कर दी हत्या, आरोपित हिरासत में
- anwar hassan

- May 2, 2020
- 1 min read

उदयपुर। उदयपुर जिले के वल्लभनगर थानाक्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना वल्लभनगर थानाक्षेत्र के कीकावास गांव की है। मोबाइल को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ तो पुत्र ने आवेश में आकर पिता पर कूंट से वार कर दिया। इस घटना के बाद पुत्र घटना की जानकारी देने संबंधित थाने पर जा रहा था कि रास्ते में पुलिस का जाप्ता मिल गया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने आरोपित प्रकाश डांगी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या की घटना के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।























































































Comments