माही नदी में टिक-टॉक बनाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत
- anwar hassan

- Apr 24, 2020
- 1 min read

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के दो युवकोंं की डूंगरपुर जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र में वलाई गांव के पास माही नदी में मौत हो गई। दोनों युवक कलाल समाज के हैंं जो बांसवाड़ा जिले के मोटागांव निवासी थे। जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा जिले के मोटागांव निवासी 20 वर्षीय भाविक व 19 वर्षीय कल्पेश उर्फ प्रिंस कलाल शुक्रवार को अपनी दादी के मौत के बाद होने वाले साामाजिक रस्म सूतकारा निभाने के लिए रणछोड़ मंदिर के पास श्मशान घाट गए थे। जहा पर मुंडन करवाने के बाद दोनों युवक माही नदी में नहाने वलाई पुल के पास पहुंंच गए। जहांं नहाने के दौरान टिक-टॉक वीडियो बना रहे थे, लेकिन इसी दौरान पानी के बहाव के कारण संतुलन बिगड़ गया और दोनों पानी में डूबने लगे। उनके चिल्लाने पर परिजन सहित अन्य ग्रामीण नदी में कूदे पर इससे पहले उनकी मौत हो गई। फिलहाल दोनों के शव को आसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहांं निठाउवा थाना प्रभारी लालसिंह ने आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुुर्द किये।























































































Comments