मकान की दीवार गिरने से दो की मौत, एक घायल
- anwar hassan

- Apr 22, 2020
- 1 min read

भीलवाड़ा । जिले की सीमा से सटे भिनाय तहसील के गुढ़ा खुर्द में मंगलवार शाम को मकान की कच्ची दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर महिला व युवती की मौत की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों को भिनाय चिकित्सालय तथा घायल को बिजयनगर के चिकित्सालय में ले जाया गया है। घटना की सूचना पर विधायक, एसडीएम सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। भिनाय थाना क्षेत्र के गुढ़ा ग्राम में मंगलवार को सांय सत्यनारायण खटीक के मकान निर्माण के लिए नीवं की खुदाई कर रहे थे कि अचानक ही पास की दीवार भरभरा कर नीचे गिर गयी जिससे नीवं में ही दबने से महिला मंजूदेवी व एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पप्पूलाल खटीक गंभीर रूप् से घायल हो गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मलबा हटाकर इनको निकालने का प्रयास किया पर पुलिस के आने से जेसीबी मशीन के सहयोग से मलबा हटाकर दोनो शव व घायल को निकाला गया। शवों को भिनाय चिकित्सालय तथा घायल को बिजयनगर के अस्पताल में ले जाया गया है। सूचना पर भिनाय विधायक राकेश पारीक, एसडीएम संजू मीणा, तहसीलदार सुखलाल मीणा, एसएचओ धर्मपाल मौके पर पहुंच गये। विधायक व एसडीएम ने मामले की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही मौका देखा और आश्वासन दिया कि मृतकों के परिजनों को सभी संभव सहायता दिलायी जायेगी। भिनाय थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।























































































Comments