top of page

मजदूरों को राहत सामग्री वितरित की


ree

शिवाड़ 2 मई ।बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा शिवाड़ ने कोविड -19 महामारी में ग्राम पंचायत टापुर के ईट भट्टा प्रवासी मजदूरों को सम्पूर्ण राशन सामग्री किट,फेस मास्को का सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुये वितरण किया।

नायब तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा शिवाड़ के शाखा प्रबन्धक राम लाल मीना ने ग्राम पंचायत टापुर में ईट भट्टा प्रवासी मजदूरों को दो दर्जन से अधिक राशन सामग्री कीट,फेस मास्को का सामाजिक दूरी रखते हुए वितरण किया गया। बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा प्रबन्धक राम लाल मीना ने बैंक के डिजिटल प्रोवाइडर का अधिक उपयोग करने पर ज़ोर दिया। केंद्र व राज्य के आदेशों की पालना करते हुए कार्य करने को कहा। इस दौरान नायब तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा ने कहा कि संकट के इस समय धैर्य बनाए रखे।सरकारी आदेशों की पालना करे।घबराए नहीं,अफवाहों पर बिलकुल ध्यान नहीं देवे। लॉक-डाउन नियमों की पालना कर सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश चंदेल,सरपंच तारा देवी ,पटवारी प्रदीप सिंह,पटवारी समीनुद्दीन ओवेसी,समाज सेवी रामराय चौधरी सरपंच पति उपस्थित थे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page