मधुश्री ग्रुप द्वारा ₹42 लाख का सहयोग
- pradeep jain

- Mar 30, 2020
- 1 min read
जयपुर 30 मार्च 2020 देश न्यूज़
42 लाख रुपए का सहयोग देश के प्रतिष्ठित मधुश्री ग्रुप कोटा राजस्थान द्वारा

राजस्थान कोटा स्थित देशके प्रतिष्ठित मधुश्री ग्रुप द्वारा आज COVID 19 की आपदा से लड़ने हेतु 2100000 रुपए का सहयोग मुख्यमंत्री रिलीफ फंड को दिया गया है साथ ही 2100000 रुपए का सहयोग प्रधानमंत्री रिलीफ फंड को भी दिया गया है! मधुश्री ग्रुप के कमल हिसारिया ने बताया कि संकट की इस घड़ी में मधुश्री परिवार देश के साथ खड़ा है और हमेशा से ही देश के किसी भी क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदाओं में हमेशा पीड़ितों के लिए संवेदनशील रहा है और यथासंभव सहायता के लिए तत्पर रहा है.
मधु श्री हिसारिया परिवार की और से प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री सहायता कोष में अलग अलग 21 लाख - 21 लाख के दो चेक कोटा जिला कलेक्टर को उनके पारिवारिक मित्र राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज मेहता एंव कांग्रेस नेता राखी गौतम ने चैक सौंपे























































































Comments