महाराष्ट्र से 11000 एवं हरियाणा के 6000 कैदी रिहा होंगे
- pradeep jain

- Mar 27, 2020
- 1 min read
नई दिल्ली कोरोनावायरसके बढ़ते खतरे के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने जेल में बंद करीब 11,000 कैदियों को बाहर निकालने का फैसला किया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार शाम को ऐलान किया कि कोरोनावायरस से बचाव के कदम के तौर पर उन्होंने राज्य की 50 जेलों में बंद 36,000 कैदियों में से एक-तिहाई को छोड़ने का फैसला किया है। दूसरी तरफ हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी कुछ ऐसा ही निर्णय लिया है। हालांकि, यहां कैदियों को अधिकतम 3 महीने की पैरोल देकर जेल से बाहर किया जाएग।ा
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा कि जिन्हें छोड़ा जा रहा है ये वे कैदी होंगे जो जेल में सात साल से कम की सजा काट रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि जिन्हें छोड़ा जाएगा, उनमें ज्यादातर के खिलाफ ट्रायल जारी है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें पहले पैरोल या फर्लो पर छोड़ा जा चुका है। हालांकि, आतंकवाद और आर्थिक अपराध से जुड़े लोगों को जेल से नहीं निकाला जाएगा।"























































































Comments