महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
- anwar hassan

- Apr 21, 2020
- 1 min read

कोटा। उद्योगनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को रेलवे लाइन के पास एक महिला का शव पड़ा मिला। महिला के सिर में गंभीर चोट होने से उसकी मौत हो गई। उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन के पास एक महिला का शत विक्षत शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना पुलिस मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच है और उसने गुलाबी रंग की साड़ी, गुलाबी ब्लाउज व सफेद रंग का पेटीकोट पहन रखा है। महिला की ट्रेन की चपेट में आने से सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई। महिला की पहचान नहीं होने से शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है। परिजनों के मिलने के बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।























































































Comments