ये कर्मवीर योद्धा लड़ते हैं कोरोनावायरस से सीधे जंग
- anwar hassan

- Apr 26, 2020
- 1 min read

कोटा। विश्वव्यापी कोरोना के कहर के बीच कुछ कर्म वीर योद्धा ऐसे भी हैं जो इस वायरस से सीधे जंग लड़ रहे हैं। कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज के स्वाब की जांच करने वाले मोरपा गाँव के दो कर्मवीर योद्धाओं सुरेश मोरवाल व राधेश्याम नागर की जो मेडिकल कॉलेज कोटा में माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 24 घंटे काम करते हुए संक्रमित मरीजों के सैंपल की जांच करते है। लैब टेक्नीशियन सुरेश मोरवाल व राधेश्याम नागर का कहना है कि सैंपल टेस्ट के दौरान पीपीई किट का इस्तेमाल करते हैं। 1 कार्मिक कार्य के दौरान 20-25 बार हाथ धोते हैं कोरोना वायरस की जांच कार्य मे एक माह से दिनरात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।ये दोनों ही कोरोना योद्धा अपने परिवार व बच्चो को दूर से ही देखकर इस आपदा की घड़ी में देश हित मे अपना योगदान दे रहे है। साथ ही सुरेश मोरवाल द्वारा स्थापित कोटा में चल रही समाजसेवी संस्था जीवन रक्षक युवा टीम रक्त की कमी को दुर करने के लिए अपना पुर्ण रूप से योगदान दे रही है तथा लोगो को संदेश दे रही हैं कि आप सभी अपने घरों में ही रहे व सोसिअल डिस्टेंस की पालना करें।























































































Comments