यूपी सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार भी नाईयों को दें आर्थिक मदद : नफीस गौरी
- anwar hassan

- Apr 24, 2020
- 1 min read

कोटा 23 अप्रेल। कोटा सैलून समिति वर्ग कल्याण समिति के अध्यक्ष नफीस गौरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं कोटा जिला कलेक्टर से मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी सैलून वर्ग (नाई) के लिए आर्थिक मदद करें और उन्हें महिनेभर का राशन फ्री दें ताकि उनका और उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके। नाई का काम करने वालों के लिए लॉकडाउन में रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। सैलून वर्ग के लोग महिनेभर से बेरोजगार बैठे हुए है। कोटा शहर में छोटी-बड़ी 1000 दुकानों पर कम से कम 2500 कारीगर काम करते है। जो कि बेरोजगार होकर घर बैठे हुए है।























































































Comments