top of page

रिजर्व बैंक ने 50000 करोड़ का दूसरा राहत पैकेज दिया


नई दिल्ली।

कोरोना वायरस के संकट से भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने की कोशिश करते हुए आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करने का फैसला लिया है। अब रिवर्स रेपो रेट को 4 पर्सेंट से घटाकर 3.75 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। इससे बैंकों के लिए कर्ज को और सस्ती दरों पर देने का अवसर होगा। इसके अलावा केंद्रीय बैंक की ओर से 50,000 करोड़ रुपये की रकम नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को देने का फैसला लिया गया है। इसके तहत 25,000 करोड़ रुपये नाबार्ड में डाले जाएंगे। सिडबी को 15,000 करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी। 10,000 करोड़ रुपये की रकम नेशनल हाउसिंग बैंक को दी जाएगी। इनकी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका रहती है।

बड़ी मंदी की आशंका, फिर भी हम बेहतर: आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट के चलते पूरी दुनिया में बड़ी आर्थिक मंदी आने की आशंका पैदा हो गई है। इसके बाद भी भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को 9 ट्रिलियन डॉलर के नुकसान की आशंका है। इस बात की कोशिशें जारी हैं कि देश में वित्तीय नुकसान कम से कम हो। देश की वित्तीय हालत पहले के मुकाबले बिगड़ी है। हालांकि इसके बाद भी भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page