राजस्थान: अब तक जयपुर में सबसे ज्यादा 15 मौतें हुईं
- anwar hassan

- Apr 22, 2020
- 1 min read

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 663 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 326 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 114, भरतपुर और अजमेर में 103-103, नागौर में 71, बांसवाड़ा में 61, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा और झालावाड़ में 20-20, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 8, अलवर और सवाईमाधोपुर में 7-7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिल चुका हैं।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 26 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा 15 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, कोटा में तीन, जोधपुर, भीलवाड़ा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा नागौर, बीकानेर, अलवर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है। इनमें एक 13 साल की बच्ची है, बाकी सभी मृतकों की उम्र 47 साल से ज्यादा थी।























































































Comments