राजस्थान के इन 7 जिलों में सबसे ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना वायरस
- anwar hassan

- Apr 27, 2020
- 2 min read

जयपुर। राजस्थान में 28 जिलों तक कोरोना पहुंच गया है। अब केवल पांच जिले इससे अछूते हैं। प्रदेश के वो जिले जिनमें अभी तक कोरोना को कोई केस नहीं मिला है, इनमें जालोर, सिरोही, श्रीगंगानगर, बारां और बूंदी शामिल है। जयपुर और जोधपुर में सबसे ज्यादा रोगी-राजस्थान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा रोगी अब तक जयपुर और जोधपुर में सामने आए हैं। तीसरे नंबर पर कोटा है। 26 अप्रेल दोहपर तक जयपुर में 798, जोधपुर में 349 और कोटा में 152 संक्रमित मिले। 7 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित-प्रदेश में सात ऐसे जिले हैं, जहां कोरोनो वायरस संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक है । इनमें जयपुर (798 कोरोना रोगी), जोधपुर (349 कोरोना रोगी), कोटा (152 कोरोना रोगी), अजमेर (123 कोरोना रोगी), भरतपुर (110 कोरोना रोगी), नगौर (113 कोरोना रोगी) और टोंक (115 कोरोना रोगी) शामिल हैं। कोरोना से अब तक 36 लोगों की मौत-राजस्थान में कोरोना वायरस अब तक 36 लोगों की जान ले चुका है। सबसे ज्यादा 20 लोगों की मौत ( एक यूपी का ) जयपुर में हुई है। कोटा और जोधपुर में 4-4 लोगों की जान गई है। भीलवाड़ा में दो लोगों की और अलवर, भरतपुर, बीकानेर, नागौर, सीकर और टोंक में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। राजस्थान में कई जिलों में कोरोना दम भी तोडऩे लगा-राजस्थान के अठाइस जिलों में फैल चुका कोरोना वायरस राज्य सरकार की सतर्कता एवं कोरोना योद्धाओं के त्याग एवं साहस के आगे अब कई जिलों में दम तोड़ता नजर आ रहा है। राज्य के प्रतापगढ़ एवं पाली जिले में सभी मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है तथा उदयपुर में संक्रमित ठीक हो गए। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से ठीकर होकर 244 लोग अपने घर जा चुके हैं। -राज्य में अब तक कुल 82942 सैम्पल लिए - 2152 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई - 75670 की रिपोर्ट नेगेटिव आई - 5120 की रिपोर्ट का इंतजार - 518 लोग स्वस्थ हुए - 36 संक्रमित लोगों की मौत























































































Comments