राजस्थान की हरियाणा सीमा पर अवैध हथकढ़ शराब व गोवंश की तस्करी बढी
- pradeep jain

- May 5, 2020
- 2 min read

अलवर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लोक डाउन के दौरान भी जिले में तस्कर सक्रिय हैं। तस्कर राजस्थान की हरियाणा सीमा से हथकढ़ शराब, गौ तस्करी एवं गौ मांस की सप्लाई धड़ल्ले से कर रहे हैं। लोक डाउन के दौरान इन सभी की मांग बढ़ने से अच्छे दामों में इनको सप्लाई कर रहे हैं । सोमवार को जिला पुलिस भिवाड़ी के तहत शेखपुर थाना पुलिस ने थाना अधिकारी रामकिशोर के नेतृत्व में बिछाला रोड पर जोड़ियां कोटकासिम निवासी सीताराम को 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया है। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस अब तक कई दर्जन जगहों पर दबिश देकर अवैध हथकढ़ शराब बनाने के ठिकानों को नष्ट कर चुकी है । सैकड़ों लीटर शराब बरामद कर हजारों लीटर वाश नष्ट कर कई दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है । इन कार्रवाइयों के दौरान जिला पुलिस भिवाड़ी के तहत चोपानकी थाना पुलिस ने सब्जी सप्लाई की आड़ में गौ तस्करी करते अलापुर जट का आदतन गो तस्कर आसिफ को गिरफ्तार किया । पुलिस ने इससे गोकशी के लिए हरियाणा ले जाई जा रही एक गाय और करीब 20 लीटर अवैध शराब सहित पिकअप को जप्त किया है । पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी भिवाड़ी अमनदीप सिंह कपूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी अरुण माच्या, सीओ हरिराम कुमावत के निर्देश पर थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान की। पुलिस ने बताया कि अलापुर जट तिजारा निवासी आसिफ पुत्र इस्सी पिकअप पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गौ तस्करी व सब्जी सप्लाई करता था। आरोपी के पिता और भाइयों पर गौ तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं आसिफ के खिलाफ पूर्व में कई गौ तस्करी के मामले दर्ज हैं। पिकअप पर सब्जी लाने ले जाने का पास लगाकर गायों की तस्करी करता है। लोक डाउन में पुलिस की सख्ती देखकर एक- दो गाय एक चक्कर में ले जाता है। अधिक मुनाफे के लिए हथकढ़ शराब भट्टी से कम रेट पर शराब खरीदकर हरियाणा में ज्यादा रेट पर बेचता है । इसके अलावा चोपानकी पुलिस ने घर-घर गौ मांस की सप्लाई करते हुए भोकर थाना खुश खेड़ा निवासी रज्जाक उर्फ रज्जू को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इससे करीब 10 किलो मांस सहित एक बाइक जब्त की है । तस्कर से एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं। धारा 144 के चलते पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह तस्कर हरियाणा के फिरोजपुर नमक से गोकशी करने वालों से 80 रुपए प्रति किलो के भाव से गौ मांस खरीदते हैं फिर उसे मांग के अनुसार 110 से 120 रुपए प्रति किलो के भाव से बेच देते हैं । रिश्तेदार की बाइक लेकर घर-घर गौ मांस सप्लाई करते हैं। आरोपी ने रोजाना 20 से 30 किलो गौ मांस सप्लाई करना बताया है।























































































Comments