राजस्थान ने पांच हजार से ज्यादा टेस्टिंग की क्षमता की विकसित- चिकित्सा मंत्री
- anwar hassan

- Apr 27, 2020
- 1 min read

जयपुर । राजस्थान में कोरोना जांच के लिए प्रतिदिन 4- 5 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं। अब प्रदेश में 5 हजार 256 टेस्ट प्रतिदिन किए जा सकते हैं। आईसीएमआर ने भीलवाड़ा और आरयूएचएस में टेस्ट की अनुमति दे दी है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि जयपुर के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में भी आईसीएमआर ने प्रतिदिन 250 टेस्ट करने की अनुमति दी है। इसे आगे 1000 टेस्ट तक बढ़ाया जाएगा। जयपुर और जोधपुर में टेस्ट की तादात बढ़ाने के कोबास-8800 मशीन खरीदने का आर्डर दिया जा चुका है। इन मशीनों के आने के बाद प्रतिदिन 3 से 4 हजार जांचें अतिरिक्त की जा सकेंगी। कोरोना को रोकने के लिए प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी जांच बढ़ाने की सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रवासी राजस्थानी और प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के लिए अन्य राज्यों में अटके हुए हैं। सरकार उनकी घर वापसी के लिए विशेष मैकेनिज्म विकसित कर रही है ताकि बिना सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन और परेशानी के उन्हें राजस्थान लाया जा सके। आने वाले सभी प्रवासियों की संघन जांचें की जाएंगी और जरूरत पडऩे पर उन्हें आइसोलेशन, होम क्वारेंटाइन या इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन भी रखा जा सकता है। डॉ. शर्मा ने बताया कि वर्तमान मे राज्य भर में 1143 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से कुछ लोग ही आईसीयू में है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6.60 लाख लोग होम क्वारेंटाइन में रहे हैं, जबकि 32-33 हजार लोग संस्थानिक क्वारेंटाइन में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश में सर्वाधिक लगभग 83 हजार जांचें केवल राजस्थान में ही हुई हैं और इसी से वास्तविकता का भी पता चल रहा है।























































































Comments