राजस्थान में 24 नए कोरोना पॉजिटिव कोटा में संख्या बढ़कर 92 हुई
- pradeep jain

- Apr 17, 2020
- 1 min read

राजस्थान में दोपहर 2:00 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कुल संख्या 1193 हो गई है। आज दोपहर 2:00 बजे तक 62 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इसमें टोंक से 7, जोधपुर से 14, जयपुर से 1, एवं कोटा से दो केस पॉजिटिव आए हैं।
कोटा से दो जो नई पोजिटिव आए हैं वह सिर्फ 12 एवं 14 वर्ष की बच्चियों के आए हैं दोनों बच्चियां परकोटे के अंदर चंद्रघंटा क्षैत्र में रहने वाली हैं ।























































































Comments