राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि टोंक में एक साथ 12 पॉजिटिव मिले
- pradeep jain

- Apr 3, 2020
- 1 min read

जयपुर : प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 154
आज प्रदेश में 21 नए कोरोना के मामले आए समाने
प्रदेश के 16 जिलों में कोरोना ने पसारे पैर
टोंक में आज 12 कोरोना पॉजिटिव आए सामने
सभी तबलीगी जमात के लोगों से आए थे सम्पर्क में
जयपुर में आज मिले 7 पॉजिटिव तबलीगी जमात से आए थे
6 महाराष्ट्र और 1 झारखंड से आए थे जयपुर
RUHS में रखा गया था आइसोलेशन में
बीकानेर में भी 2 तबलीगी जमात के कोरोना पॉजिटिव मिले
प्रदेश में सबसे अधिक जयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या
जयपुर में अब तक मिले 48 कोरोना पॉजिटिव
भीलवाड़ा में 26 कोरोना के मामले आए अब तक
भीलवाड़ा के 17 कोरोना पॉजिटव हुए ठीक
टोंक में अब तक 16 कोरोना के मामले आए सामने
जोधपुर में 10, झुंझुनूं में 9, चूरू में 8, अजमेर में 5
डूंगरपुर में 3, अलवर, प्रतापगढ़ और बीकानेर में 2-2
पाली, सीकर, भरतपुर, धौलपुर और उदयपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले
ईरान से लाये गए 18 भारतीय भी कोरोना पॉजिटिव मिले
प्रदेश में अब तक 23 तबलीगी जमात के मिले पॉजिटव
कोरोना से प्रदेश में अब तक 3 की हुई मौत
दो भीलवाड़ा और एक अलवर के पॉजिटव की हुई मौत
प्रदेश में अब तक 21 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट हुई निगेटिव
कोरोना से ठीक हुए 11 मरीजों को किया जा चूका डिस्चार्ज























































































Comments