राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 पहुंची झालावाड़ में चार पॉजिटिव पाए गए
- pradeep jain

- Apr 24, 2020
- 1 min read

जयपुर। देश न्यूज़।
राजस्थान में आज नए 36 कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कुल संख्या 2,000 हो गई है जिसमें से अब तक 29 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है एवं 473 व्यक्ति कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।
आज प्रातः सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 13 झालावाड़ में 4 भरतपुर में एवं कोटा में अट्ठारह पॉजिटिव पाए गए हैं।























































































Comments