राजस्थान में कोरोना से छह और मौतें, 130 नए संक्रमित
- pradeep jain

- May 4, 2020
- 2 min read

राजस्थान में कोरोना से छह और मौतें, 130 नए संक्रमित
जयपुर, 04 मई (हि.स.)। राजस्थान में लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू होने के साथ ही राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1008 तक पहुंच गया। जयपुर के बाद जोधपुर में सर्वाधिक 708 कोरोना मरीज है। प्रदेश में कोरोना से छह और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 77 हो गई। प्रदेश में 130 नए संक्रमितों के साथ आंकड़ा 3016 हो गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1394 मरीज ठीक हो चुके हैं और इनमें से 937 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। सोमवार को जोधपुर में 76, चित्तौडग़ढ़ में 19, जयपुर में 15, पाली में 11, कोटा में 3, राजसमंद में 2, बीकानेर, अलवर, धौलपुर व उदयपुर में 1-1 नए संक्रमित का पता चला है।
कोरोना संक्रमण से सोमवार दोपहर तक छह और मौतें हो गई। चार मौतें जयपुर में और 2 मौतें जोधपुर में हुई। किशनपोल टिक्की वालों का रास्ता निवासी 70 वर्षीय पुरुष तथा जोबनेर के 52 वर्षीय एक अन्य को 1 मई को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दोनों को जांच में पॉजिटिव पाया गया। दोनों ने रविवार रात दम तोड़ा। चांदपोल तोपखाने का रास्ता निवासी 58 वर्षीय को 2 मई को भर्ती करवाने के बाद उन्होंने भी रविवार रात मौत हो गई। खजाने वालों का रास्ता निवासी 75 वर्षीय वृद्ध रविवार रात को मौत हो गई। जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए घंटाघर क्षेत्र निवासी 52 वर्षीय मोहम्मद अयूब की रविवार शाम इलाज के दौरान मौत हुई। सोमवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट में उसमें कोरोना होने की पुष्टि हो गई। महात्मा गांधी अस्पताल में ही इलाज के दौरान दर्पण सिनेमा के पीछे रहने वाले 67 वर्षीय शब्बीर हुसैन की भी मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1008, जोधपुर में 708, कोटा में 212, अजमेर में 168, टोंक में 134, नागौर में 118, भरतपुर में 114, चित्तौडग़ढ़ में 86, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 37, जैसलमेर में 35, पाली में 24, दौसा में 21, उदयपुर में 15, चूरू में 14, धौलपुर में 13, अलवर में 12, हनुमानगढ़ में 11, डूंगरपुर में 7, प्रतापगढ़ व राजसमंद में 4-4, करौली में 3, बाड़मेर में 2 व बारां में 1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 01 लाख 29 हजार 258 नमूनों में से 3016 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 01 लाख 22 हजार 513 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 3 हजार 729 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है।























































































Comments