राजस्थान में कोरोना से छह मौतें, 106 नए संक्रमितों के साथ अब 2772 मरीज
- anwar hassan

- May 3, 2020
- 2 min read

देश न्यूज़।
जयपुर, । राजस्थान में कोरोना से शनिवार को छह मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 68 तक पहुंच गई है। प्रदेश में शनिवार रात तक 106 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें जोधपुर में 60, जयपुर में 33, अजमेर में 4, कोटा में 3, अलवर में 2, भरतपुर, चित्तौडगढ़़, उदयपुर व पाली में 1-1 नए संक्रमित मिले। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 29 जिलों में कोरोना के 2772 मरीज हो गए हैं। जयपुर में चांदपोल के भिंडियों का रास्ता रहने वाले 20 दिन के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई। बालक का जन्म गणगौरी अस्पताल में हुआ था। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 1 मई को जेके लोन अस्पताल में भर्ती किया गया, शनिवार सुबह मौत हो गई। बच्चे के परिवार में अभी कोई कोरोना संक्रमित नहीं है। उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। एसएमएस अस्पताल में 55 वर्षीय संक्रमित अधेड़ की शुक्रवार रात को मौत हो गई। जबकि, रामगंज में रहने वाले 76 साल के अन्य व्यक्ति मौत शुक्रवार को महात्मागांधी अस्पताल में मौत हो गई थी, उसकी शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सरदार पटले मार्ग, सी स्कीम में रहने वाले एक 47 वर्षीय अन्य शख्स की भी शुक्रवार को ही कोरोना से मौत हुई है। जोधपुर में नागौरी गेट के रहने वाले 67 साल के व्यक्ति को कई दूसरी बीमारियां भी थीं। अजमेर में नला बाजार निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति को 25 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था। तब से वह वेंटीलेटर पर था। शनिवार को उसकी मौत हो गई। 68 मौतों और नए संक्रमित मिलने के बाद भी राहत इस बात की है कि अब तक कोरोना संक्रमित 1242 मरीज ठीक हो चुके हैं और इनमें से 825 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 961, जोधपुर में 605, कोटा में 207, अजमेर में 165, टोंक में 134, नागौर में 118, भरतपुर में 112, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, भीलवाड़ा व बीकानेर में 37-37, जैसलमेर में 35, चित्तौडगढ़़ में 27, दौसा में 21, चूरू में 14, पाली में 13, धौलपुर में 12, हनुमानगढ़ व अलवर में 11-11, उदयपुर में 9, डूंगरपुर में 6, करौली में 3, बाड़मेर, प्रतापगढ़ व राजसमंद में 2-2 व बारां में 1 संक्रमित हैं। प्रदेश में अब तक 01 लाख 14 हजार 411 नमूनों में से 2772 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 01 लाख 5182 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 6 हजार 457 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 2772 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2709 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं।























































































Comments