top of page

रिलायंस की राइट्स इश्यू लाने की तैयारी

मुंबई।

ऐसे वक्त में जब पूरा देश लॉकडाउन के चलते थमा हुआ है, तब देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी अपने कारोबार को तेजी से बदलने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर्ज मुक्त होने के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए करीब 30 साल में पहली बार राइट्स इश्यू लाने का फैसला ले सकती है। कंपनी की सूत्रों क मुताबिक 30 अप्रैल को बोर्ड मीटिंग के दौरान इस फैसले पर मुहर लग सकती है। दरअसल कंपनी का लक्ष्य कर्ज मुक्त होना है और इसी के तहत हाल ही में उसने दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के साथ 43,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की डील की थी।



फेसबुक ने इस भारी-भरकम निवेश के जरिए रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी ली है। एक्सिस सिक्योरिटीज में चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के तौर पर काम संभालने वाले नवीन कुलकर्णी कहते हैं कि रिलायंस का राइट्स इश्यू लाना आश्चर्यजनक फैसला है। हालांकि ऐसे भी कई विश्लेषक हैं जो यह मानते हैं कि यह एक तरह का सकारात्मक फैसला है। इससे कंपनी को मार्च, 2021 तक पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने में मदद मिलेगी। फिलहाल कंपनी पर 22 अरब डॉलर के करीब कर्ज है। मुकेश अंबानी ने पिछले दिनों ही कंपनी की सालाना मीटिंग में कहा था कि हमारा लक्ष्य नए वित्तीय वर्ष के समाप्त होने तक कर्ज मुक्त कंपनी के तौर पर खुद को स्थापित करने पर है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page