रतन टाटा ने दी फेक न्यूज़ के बारे में अपनी सफाई
- pradeep jain
- May 4, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। कोविड-19 की महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच डिजिटल युग और सोशल मीडिया के बढ़ते वर्चस्व के साथ फेक न्यूज का भी बोलबाला लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि फेक न्यूज से कोई नहीं बच पाया है। इसका ताजा शिकार देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा एकबार फिर हो गए हैं। पिछले तीन हफ्ते में ये दूसरी घटना है जब उन्हें ट्वीट कर इस बारे में सफाई देनी पड़ी। उन्होंने रविवार को एक न्यूज पेपर कटिंग को ट्वीट किया और कहा कि मुझे अब डर लगने लगा है।
रतन टाटा ने अपने ट्वीट के जरिए दी गई सफाई में लिखा है कि जो कुछ इस पेपर कटिंग में कहा गया है वह मैंने नहीं कहा है। उन्होंने लिखा है कि मैं फर्जी खबरों को लगातार उजागर करने का प्रयास करूंगा। साथ में उन्होंने न्यूज सोर्स को वेरिफाई करने की भी अपील की। रतन टाटा ने आगे लिखा है कि यदि मेरी तस्वीर के साथ कुछ लिखा हुआ है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वह मैंने ही कहा है। यह समस्या कई
コメント