लोक डाउन में विद्यार्थियों के लिए सरकार की नई सुविधाएं
- pradeep jain

- May 2, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली।
लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थी अपना अध्ययन जारी रख सकें इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कुछ ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।
✓यह पाठ्यक्रम swayam.gov.in पर उपलब्ध है।
✓यह पाठ्यक्रम कक्षा 9 से लेकर स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थियों के लिए बनाए गए हैं।
✓epathshala.nic.in पोर्टल पर एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं।
✓ई पाठशाला एप को गूगल प्ले एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
✓सरकार ने दीक्षा प्लेटफार्म diksha.gov.in भी बनाया है इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 80 हजार से ज्यादा पृष्ठों की पाठ्य सामग्री उपलब्ध है।
•क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार कोटा द्वारा जनहित में प्रसारित























































































Comments