लॉक डाउन में सब्जियाँ नहीं बिकने से मायूस किसान
- anwar hassan

- Apr 28, 2020
- 1 min read

लालसोट 27 अप्रैल। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में चल रही है लॉक डाउन को लेकर किसानों के द्वारा तैयार की गई सब्जियां नहीं बिकने की वजह से किसान पूरी तरह से निराश है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत डिडवाना के किसानों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि चार-पांच महीने दिन-रात की मेहनत कड़ाके की ठंड सहन करके उसके बाद तैयार की गई सब्जियां नहीं बिकने की वजह से कर्ज का बोझ और ज्यादा बढ जाएगा। जिसकी वजह से चिंता इतनी बढ़ गई कि हमें रात को नींद भी नहीं आती है और हमारे घर का खर्च चलना मुश्किल हो गया है। जिले के भूमिपुत्रों ने अपनी पीड़ा बया कर बताया कि हमारे द्वारा तैयार की गई सब्जियों में खाद बीज वगैरह के लिए कर्ज करके पूरे परिवार सहित दिन- रात मेहनत करने के बाद भी सब्जियों के उचित दाम नहीं मिल पा रही हैं। इससे मुनाफा तो दूर की बात लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से अधिकतर सब्जियां हम फेंकने को भी मजबुर हो जाते हैं। किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी सब्जियों का अन्य राज्यो में निर्यात चालू किया जाए इस नुकसान के लिए मुआवजा राशि भी दी जाए जिससे किसानों का कर्ज का बोझ कम हो सके।























































































Comments