लॉकडाउन 90 दिन तक बढ़ाने का दावा बेबुनियाद
- anwar hassan

- Mar 30, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश में लागू 21 दिन का लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा। ऐसी कुछ अफवाहें और रिपोर्ट आई थीं कि सरकार लॉकडाउन को 90 दिन तक बढ़ा सकती है। सोमवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इन रिपोर्ट्स को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। इसके अलावा भारतीय सेना ने भी आपातकाल की घोषणा से जुड़े एक वायरस मैसेज को फेक बताया है। जिसमें दावा किया गया है कि इमरजेंसी के दौरान सेना अप्रैल में प्रशासन की मदद के लिए खास स्कीम के तहत पूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेट्स की भर्ती करेगी।























































































Comments