top of page

लॉकडाउन के साइड इफेक्ट: 1600 सगाई-शादियां टलीं, सवा अरब रुपये का नुकसान, 3.5 लाख लोगों की रोजी-रोटी


ree

पिछले 15 दिनों से कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन का ग्रहण अप्रैल-मई में होने वाली शादियों पर भी लग गया है। सिर्फ लखनऊ में ही तकरीबन 1600 शादियां, तिलक, सगाई टल गए हैं। अनुमान है कि शादियां टलने से इनसे जुड़े कारोबार को लगभग सवा अरब का नुकसान हो रहा है। लगभग साढ़े तीन लाख लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है।


अप्रैल में होने वाले सभी शुभकार्य स्थगित हैं जबकि मई की लगभग 90 प्रतिशत शादियां अब तक टाली गई हैं। होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बताते हैं कि लखनऊ में छोटे-बड़े करीब 800 होटल हैं। कुछ शादियों के लिए बुक होते हैं तो कुछ सगाई, तिलक जैसे छोटे कार्यक्रमों के लिए। ताज, रेनेसां, हयात, पिकैडली, क्लार्क अवध जैसे बड़े होटल हों या सैंकड़ों की संख्या में मौजूद छोटे होटल, सभी का पूरा कारोबार ठप है

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page