लॉकडाउन : जोधपुर से परिवार के साथ बूंदी पहुंचा, बाइक पर थे 6 जने
- anwar hassan

- Apr 26, 2020
- 1 min read

बूंदी। बूंदी शहर के अहिंसा सर्किल पर कोरोना ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उस समय चौंक गए, जब एक दुपहिया वाहन पर 6 जने सवार होकर पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दुपहिया वाहन को रोका। पूछताछ में चालक हेमराज ने बताया कि वह परिवार के साथ लॉकडाउन से पहले जोधपुर के रामदेवरा के पास नोवलिया गांव में जीरा काटने के लिए गया था, लॉकडाउन में वहां फंस गया। शनिवार सुबह पत्नी व चार बच्चों के साथ दुपहिया वाहन से बूंदी के लिए निकला। रास्ते में पुलिस कर्मियों ने नहीं रोका तो सीधे बूंदी पहुंच सका। उसका परिवार बूंदी के श्योपुरिया की बावड़ी पर रहता है। पुलिस ने पूरे परिवार की जानकारी जुटाई और सभी को स्क्रीनिंग कराकर भेजा।























































































Comments