लोकडाउन में झूठ बोला तो होगी सजा
- pradeep jain

- Mar 24, 2020
- 1 min read
मंगलवार की रात संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन का ऐलान किया है। यह लॉकडाउन तीन सप्ताह यानी 21 दिन का लॉकडाउन है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए यह जरूरी कदम है। लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्रालय ने गाइडलाइन्स जारी की है। इसके तहत जरूरी दुकानों और दफ्तर को रियायत दी गई है। इतना ही नहीं अगर लॉकडाउन से बचने के लिए आप झूठ बोलते हैं तो आपको दो साल की सजा हो सकती है। इसके अलावा किसी के दाह संस्कार के दौरान भी 20 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी की मनाही है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत में कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। उन्होंने कहा 'आज केंद्र ने परीक्षण सुविधाओं, व्यक्तिगत सुरक्षा, अलगाव बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और प्रशिक्षण चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 15,000 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। स्वास्थ्य देखभाल हर राज्य सरकार की एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए।
कोरोना वायरस के चलते भारत में अबतक संक्रमित लोगों की संख्या ने 519 हो गई है। वहीं इस वायरस के चलते अबतक कुल 10 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगोंं के 6 और मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 107 हो गई है। राजधानी दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि दिहाड़ी मजूदरों को 5000 का भत्ता दिया जाएगा।वहीं, यूपी में 35 लाख श्रमिकों को 1000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा।























































































Comments