लोकडाउन में पान मसाला व्यापारियों ने मचाई लूट
- anwar hassan

- May 4, 2020
- 1 min read

बांसवाड़ा। देश में गत 40 दिन से चल रहे लॉकडाउन के कारण भले ही अन्य व्यापारियों की आर्थिक स्थिति डूबने के कगार पर आ गई हो, लेकिन पान मसाला और गुटखा का व्यवसाय करने व्यापारियों की इन दिनों सारी उंगलियां घी में है। पांच रुपये का गुटखा 50 रुपए में बिक रहा है इसका लाभ उठाने के चलते लॉकडाउन में गुटखा प्रतिबंधित होने के बावजूद होलसेल व्यापारियों ने लूट मचा रखी है। बांसवाड़ा में चोरी छिपे इस व्यवसाय में लगे हुए दो बड़े व्यापारियों से पुलिस ने गत 15 दिन में सवा तीन करोड़ से भी अधिक का पान मसाला जब्त किया है। बांसवाड़ा पुलिस ने 22 अप्रैल और 2 मई को रात्रि गश्त के दौरान 2 बार पान मसाला से भरी हुई वेन को पकड़ा तो जानकारी हुई कि यह वह यह सारा माल इसके होलसेल व्यापारियों से खरीदा है। इस पर पुलिस ने होल सेल विक्रेताओं के गौदाम पर छापा मारा तो एक व्यापारी से करीब 3 करोड़ का पान मसाला और दूसरे व्यापारी के गौदाम से 25 लाख का सामान जब्त किया। पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पान मसाला की दुकानों को बन्द रखने के निर्देश के चलते यह व्यापारियों चोरी छिपे व्यापार करते हुए पाए गए है। इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।























































































Comments