लॉकडाउन में पुलिस अब ड्यूटी के साथ करेगी स्वैच्छिक रक्तदान
- anwar hassan

- Apr 29, 2020
- 1 min read

बूंदी, 28 अप्रैल (हि.स.)। लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी अब स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव जीवन को बचाने में भागीदार बनेंगे। इसके लिए बूंदी पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने सराहनीय पहल करते हुए मंगलवार से रक्तदान करने के इच्छुक पुलिस कर्मियों की सूची बनवाना शुरू कर दिया है। जिला मुख्यालय पर स्थित ब्लड बैंक में लॉक डाउन के दौरान रक्त की कमी बनी हुई है। ऐसे में वहां सोमवार को ब्लड फोर लाइफ योजना के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया था। तब पुलिस अधीक्षक के सामने ब्लड बैंक में रक्त की कमी की समस्या उजागर हुई थी। तब उन्होंने कहा कि इस गम्भीर संकट से निजात दिलवाने में पुलिस परिवार भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएगा और पुलिस जवानों के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान करवाया जाएगा। उन्होंने मंगलवार को पुलिस लाइन के संचित निरीक्षक को निर्देश देकर स्वैच्छिक रक्तदान के इच्छुक पुलिस कर्मियों की सूची तैयार करवाना शुरू कर दिया। एसपी शिवराज मीणा ने कहा कि लॉकडाउन के समय में किसी भी रोगी के लिए ब्लड की कमी नहीं आये यह पुलिस की भी जिम्मेदारी बनती है। ब्लड फोर लाइफ के संयोजक चर्मेश शर्मा ने कहा कि बूंदी पुलिस अधीक्षक की यह मानवीय पहल समाज में सकारात्मक संदेश देगी। कई पुलिसकर्मी एसपी के आव्हान पर आगे बढ़कर रक्तदान के लिये तैयार हो रहे है। इसके लिये आरआई को दिशा-निर्देश दिये गये हैं। पुलिस द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान करने से ब्लड बैंक में रक्त की व्यवस्था सुचारू बनी रहेगी।























































































Comments