top of page

लॉकडाउन में पुलिस ने खोया आपा, मारपीट-दुव्र्यवहार से परेशान जरूरतमंद


ree

कोटा,2 मई। शहर में लॉकडाउन की पालना करवाते--करवाते पुलिस आपा खोती जा रही है।वर्दी के नशे में अपशब्द,दुव्र्यवहार और मारपीट का शिकार भूखे प्यासे जरूरतमन्दों  को होना पड़ रहा है। इसके कई--कई उदाहरण रोज देखने को मिलते है, लेकिन आज तो हद हो गई शहर पुलिस के आला अफसर ने उपभोक्त भंडार के एक कर्मचारी को बेवजह जमकर पीटा। पीडि़त उपभोक्ता भंडार के कर्मचारी नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सवेरे 10 बजकर 38 मिनट पर पुलिस के एक अफसर की गाड़ी उपभोक्ता भंडार के सामने आकर रुकी। उस समय मे अपना काम कर रहा था और उपभोक्ता भंडार खोलने की तैयारी कर रहे थे। हमारे गार्ड ने अंदर आवाज लगाई की आपको पुलिस बुला रही है। मै उनके पास पहुंचा तो मेरे को डंडे से यह कहते हुए मारना शुरू कर दिया कि यहां गाड़ी कैसे खड़ी है। मैने उनसे कोई बहस नही की और वह मुझे  मारते रहे। नीरज ने अपने ऊपर मार पीट के निशान भी दिखाए, जिससे साफ नजर आ रहा है कि उसे बेदर्दी से पीटा गया है। नीरज ने कहा कि जब में वहां से भागा, जब मुझे पीटना बन्द किया। यह वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की जानकारी उपभोक्ता भंडार चेयरमेन को लगी तो उन्होंने नाराजगी जताई है। साथ ही भंडार को बंद कर दिया गया है। इस मामले को लेकर जिला कलक्टर सहित सभी जगह शिकायत कर दी गई है। यह आरोप शहर पुलिस के आला अफसर दिलीप सैनी पर लग रहा है। रोजेदार महिला को नही जाने दिया गैस एजेंसी - भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में स्थित भूरे शाह बाबा दरगाह के पास लगाए गए बेरीकैट पर पुलिसकर्मी तैनात हैं आज शनिवार अपरान्ह तेलघर में रहने वाली रोजेदार महिला के घर में गैस सिलेंडर खत्म हो गया,तब वह महिला खाली सिलेंडर लेकर अपने पुत्र के साथ मालारोड स्थित गैस एजेंसी जाने के लिए बैरिकेड पर पहुंची। पुलिस कर्मियों से विनती की, परंतु वर्दी के नशे में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला से दुव्र्यवहार किया और आधा घंटे तक खड़ा रखा। उसे जाने देने के लिए स्पष्ट इनकार कर दिया। महिला बेचारी काफी मिन्नतें करती रही परंतु पुलिसकर्मियों के कान पर जूं तक नहीं रहेंगी। महिला की फरियाद सुन कर एस एक समाजसेवी द्वारा पुलिस अधिकारी की जानकारी में मामला लाया गया,तब पुलिस अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद उस महिला को एजेंसी के लिए रवाना किया। राशन किट और जरूरतमन्द-भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में ही अंसारी पतंग वाले की दुकान के पास एक बैरिकेट स्थापित है उस पर भीमगंजमंडी थाने का हैड कांस्टेबल शिवराज सिंह ड्यूटी दे रहा है। तेलघर व डड़़वाड़ा क्षेत्र में रहने वाली कुछ महिलाओं ने बताया कि जानकारी मिलने पर वह संजयनगर छह दुकानों के पास एक समाजसेवी दानदाता के पास राशन किट लेने जाना चाहती थी, इसके लिए वे फिर बेरीकेट पर पहुचीं। जाने की अनुमति व पास बनाकर देने को कहा, वर्दी के नशे हैड कांस्टेबल शिवराज सिंह ने दुव्र्यवहार कर महिलाओं को भगा दिया और कहा कि जिसको भी राशन किट देने होंगे वह घरों पर आकर दे जाएगा।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page