लोकसभा सचिवालय के कर्मचारी प्रधानमंत्री फंड में 1 दिन का वेतन देंगे
- pradeep jain

- Apr 1, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली।
दुनिया भर में फैल रहा कोरोना वायरस अब एक महामारी का रूप ले चुका है इस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण अब ब्लड बैंकों में भी रक्त की भारी कमी देखने को मिल रही है इस रक्त की कमी को दूर करने के लिए कोटा में चल रही सौरभ प्रजापति द्वारा संचालित जीवन रक्षक युवा टीम इस संकट की घड़ी में अपना पुर्ण रूप से योगदान दे रही है। टीम संचालक सौरभ प्रजापति ने बताया की लॉक डाउन की स्थिति में भी इमरजेंसी केस के दौरान टीम के सदस्य अपनी जिम्मेदारी रक्तदान कर बखूबी निभा रहे हैं।
जीवन रक्षक युवा टीम के वरिष्ठ सदस्य कमल प्रजापति द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती 17 वर्षीय देवराज के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा 2.5 रह जाने के कारण शुभांक सक्सेना व ललित प्रजापति ने एबी पोजिटिव एवं रामजानकी बाई को हाथ के ऑपरेशन के दौरान विक्की महावर व मोहित सुमन ने ए पॉजिटिव तथा डिलीवरी केस में मीना मेहता को टीम के शानू राठौर ने ओ नेगेटीव तथा एमबीएस अस्पताल में भर्ती 19 वर्षीय रामस्वरूप लोधा को ब्लड कैंसर के दौरान रक्त की कमी होने पर टीम के सदस्य आशीष नायक व बबलू लोधा ने बी पॉजिटिव रक्तदान कर मानवता का धर्म निभाया।
रक्तदान करवाने के क्षेत्र में टीम के वरिष्ठ सदस्य भास्कर नागर, विकास नायक, शिवप्रकाश नागर, राहुल मेघवाल, रवि प्रजापति, यश गौतम, पवन रजक, छोटु पोटर आदि अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।























































































Comments