top of page

लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली की कोरोना से मौत, पंजाब में मौत का आंकड़ा 16 पहुंचा


ree

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना-उत्तरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अनिल कोहली (52) की शनिवार को सतगुरू प्रताप सिंह (एसपीएस) अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कारण यह 16वीं मौत है। कोहली का गत छह दिनों से एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत गम्भीर होने पर वह दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने आज दोपहर के करीब दम तोड़ा। मूल रूप से खन्ना निवासी श्री कोहली लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पहले मरीज थे।  इससे पहले गत शुक्रवार को लुधियाना में एक  कानूनगो की मौत हो गई थी। लुधियाना में दो दिनों में कोरोना से दूसरी तथा कुल चौथी मौत है। इससे पहले अमनपुरा और शिमलापुरी निवासी दो महिलाओं की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 216 पहुंच चुकी है। गत तीन दिनों में पंजाब  में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है।  कोहली को सलेम टाबरी स्थित थोक सब्जी मंडी अव्यवस्था को देखते वहां पर तैनात किया गया था। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो  गई और वह छुट्टी पर चले गए थे। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें आठ अप्रैल को वह एसपीएस अस्पताल में जांच के लिये ले जाया गया जहां एक्स-रे में उनकी छाती में संक्रमण पाया गया।  उनका कोरोना जांच के लिये लिया गया सैम्पल गत दस अप्रैल को नेगेटिव आया। लेकिन तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर गत 11 अप्रैल को उनका कोरोना सैम्पल पुन: जांच के लिये भेजा गया जो 13 अप्रैल को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। इस पर उन्हें परिजनों  ने एसपीएस अस्पताल में ही भर्ती करा दिया। राज्य सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी देने का फैसला लिया था और परिवार ने भी इस बारे में सहमति दे दी थी। लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया है।  कोहली की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके सम्पर्क में आने वाले 15 लोगों को क्वारंटाईन कर उनके  सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें श्री कोहली की पत्नी, उनकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल, जिला मंडी बोर्ड अफसर, थाना बस्ती जोधेवाल प्रभारी और उनका ड्राईवर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page