लहसुन की बिक्री चालू, 7100 रुपए प्रति क्विंटल बिका
- anwar hassan

- Apr 22, 2020
- 1 min read

कोटा। सहकारिता विभाग की ओर से इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में रोड नम्बर दो पर शुरू किए गए गौण मंडी यार्ड में लहसुन की बिक्री चालू हो गई है। लहसुन के दाम ऊपर में 7100 रुपए प्रति क्विंटल रहे। सहकारी समितियां कोटा के उप रजिस्ट्रार अजय सिंह पंवार ने बताया कि जिले के 30 किसान 395 बैक लहसुर लेकर गौण मंडी में पहुंचे। यहां व्यापारियों ने लहसुन की नीलामी लगाई। लहसुन के दाम नीचे में 2500 रुपए प्रति क्विंटल तथा ऊपर में 7100 रुपए प्रति क्विंटल रहे। लॉक डाउन के चलते अभी तक थोक फल-सब्जी मंडी तथा भामाशाहमंडी में लहसुन की बिक्री चालू नहीं की गई है। पत्रिका ने पिछले दिनों लहसुन की बिक्री की व्यवस्था नहीं होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था, इसके बाद चावल मिल को गौण मंडी का दर्जा कर लहसुन की खरीद शुरू की गई है। मंगलवार को भी इतने ही लहसुन की आवक हुई। भामाशाहमंडी में भी लहसुन की बिक्री की तैयारी चल रही है। मंडी सचिव एमएल जाटव ने बताया कि शीघ्र ही लहसुन यार्ड में बिक्री चालू की जाएगी।























































































Comments