top of page

विद्यार्थियों को घर लाएंगे- खान एवं गोपालन मंत्री


ree

बारां, 23 अप्रैल(हि.स.)। खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि कोरोना आपदा के संकट से समूचा विश्व प्रभावित है और बारां जिले के सीमावर्ती जिले में भी इसका संक्रमण पहुंच चुका है, जिसके चलते जिले की सीमाओं को सील किया गया है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित कोई व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं कर सके। संकट के इस दौर में जिले के विद्यार्थी जो अन्य जिलों में कोचिंग व अध्ययन कर रहे हैं वे पुन: बारां लौटना चाहते हैं, जिस पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कार्ययोजना बनाकर विद्यार्थियों को बारां लाया जाएगा। खान एवं गोपालन मंत्री भाया गुरुवार को मिनी सचिवालय सभागार में दैनिक वॉर रूम की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान कोटा, सीकर, जयपुर सहित कई जिलों में कोचिंग व अध्ययन कर रहे जिले के विद्यार्थियों के परिजन उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उनको बारां लाने की मांग कर रहे हैं अत: संबंधित जिलों के प्रशासन से वार्ता कर विद्यार्थियों की सूची तैयार की जानी चाहिए। साथ ही जो परिजन अपने बच्चों को बारां लाना चाहते हैं वे संबंधित एसडीएम से आवेदन फार्म प्राप्त कर वांछित सूचना भरकर उसे शीघ्र जमा करा दें, जिससे विद्यार्थियों को बारां लाया जा सके। विद्यार्थी को परिजन लेने नहीं जाएंगे- खान एवं गोपालन मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के द्वारा बारां लाया जाएगा और बारां में 14 दिन के लिए सुरक्षित व सुविधाओं से परिपूर्ण क्वेरेंटाईन सेन्टर में रखा जाएगा। विद्यार्थियों के परिजन उनको लेने नहीं जाएंगे क्योंकि कोरोना प्रभावित जिलों में संक्रमित होने की संभावना बनी हुई है बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग क्वेरेंटाईन सेन्टर तैयार किए गए है जिसके तहत बालिकाओं को राजकीय महाविद्यालय बारां के छात्रावास में रखा जाएग जहां महिला वार्डन, महिला पुलिस की व्यवस्था रहेगी। साथ ही पाश्र्वनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भोजन, पेयजल सहित ठहरने की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी एवं विद्यार्थियों को लाने के लिए जिला प्रशासन को वाहन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।  मंत्री भाया ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ प्रदेश के अन्य जिलों व दूसरे राज्यों में मौजूद बारां जिले के प्रवासी श्रमिकों व व्यक्तियों को सकुशल जिले में लाना हमारा नैतिक दायित्व है और इस संबंध में सकारात्मक दृष्टिकोण से रखना चाहिए। इस पर कलक्टर इन्?द्रजीत राव ने श्रमिकों को लाने के संबंध में सहमति व्यक्त की इस अवसर पर सभापति कमल राठौर, पूर्व मंडी चेयरमेन प्रदीप काबरा, पूर्व सभापति कैलाश पारस, कैलाश जैन, एडीएम मोहम्मद अबूबक्र, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, भू-आवप्ति अधिकारी हीरालाल वर्मा, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page