शादी कैंसिल कर, बोले पहले देश सेवा
- anwar hassan

- Apr 22, 2020
- 1 min read

कोटा। कोरोना से जंग लडऩे के लिए ऐसे नर्सिंगकर्मी कर्मवीर की तरह जुटे है, जिन्होंने महामारी के समय अपनी शादी कैंसिल करवाकर देश सेवा को चुना है। दोनों वर्तमान में कोविड के लिए बनाए गए नए अस्पताल में ड्यूटी दे रहे है। वैसे राजकीय जिला अस्पताल रामपुरा में कार्यरत प्रथम ग्रेड नर्सिंग बालमुकुन्द मीणा डायलेसिस प्रभारी भी है, लेकिन इन दिनों उनकी ड्यूटी कोरोना संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए लगी है। वे मरीजों को लाने-ले जाने में लगे है। वहीं उनकी होने जा रही पत्नी प्रतिभा मीणा नए अस्पताल में कार्यरत है। उनकी कोरोना वार्ड में ड्यूटी है। दोनों की शादी अभी 18 मई को होने वाली थी, लेकिन उन्होंने अपनी शादी कैंसिल करके अपना पूरा समय कोरोना ड्यूटी में दे रहे। वे घर-परिवार को छोड़कर सिर्फ इस महामारी में 29 दिन से अपनी सेवा दे रहे। उनका कहना है कि इस महामारी में देश सेवा पहले है।























































































Comments