शेयर बाजार में हाहाकार निवेशकों के लाखों करोड़ डूबे
- pradeep jain
- May 4, 2020
- 2 min read

कमजोर विदेशी संकेतों से बाजार में भारी दबाव के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में इस साल की चौथी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 2002 अंकों की गिरावट के साथ 31,715.35 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 554.80 अंक या 5.63% का गोता लगाकर 9,305.10 के स्तर पर बंद हुआ।निफ्टी 50 के टॉप गेनर में के वल सिप्ला, भारती एयरटेल और सनफार्मा के शेयर ही शामिल रहे। वहीं बाकी के सारे स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए। जहां तक सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही।
इसके बाद ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, रियलिटी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक के स्टॉक नुकसान के साथ बंद हुए। बाजार की इस गिरावट में निफ्टी के फार्मा इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट प्राइवेट बैंक, मेटल इंडेक्स और फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स में देखने को मिल रही है। वहीं रुपया शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से डॉलर के मुकाबले 64 पैसे टूटकर 75.73 पर बंद हुआ।
आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स आज 969 अंकों की गिरावट के साथ 32748 के स्तर पर खुला। आज सेंसेक्स में सनफार्मा को छाेड़कर सभी स्टॉक लाल निशान पर हैं, वहीं निफ्टी 50 में 47 शेयर नुकसान के साथ कारेाबार कर रहे हैं।
शुरुआती कारोबार में निवेशकों को 5.15 लाख करोड़ का झटका
शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते शुराती कारोबार के चंद मिनटों में ही निवेशकों को करीब 5.15 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है। भारी बिकवाली के कारण सोमवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों को 5.15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,15,308.99 करोड़ रुपये घटकर 1,24,26,311.83 करोड़ रुपये रह गया।
Commentaires