शनिवार को करेंगे मोदी मुख्यमंत्रियों से बात लोकडाउन बढ़ने के आसार
- pradeep jain

- Apr 10, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शनिवार को बात करेंगे। इस दौरान वह मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।
मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे। इस दौरान वह कोरोना वायरस की महामारी और राज्यवार स्थिति की समीक्षा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधामंत्री मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के मुद्दे पर मशविरा करेंगे। कई राज्य सरकारें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के पक्ष में हैं। ओडिशा में तो राज्य सरकार ने पहले ही लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। उत्तराखंड कैबिनेट ने भी लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने के लिए बकायदा प्रस्ताव पारित किया है।























































































Comments