शब-ए-कद्र की रात आज
- anwar hassan

- May 20, 2020
- 1 min read

कोटा। रमजानुल मुबारक का तीसरा अशरा जुमे रात 14 मई से शुरू हो गया है। रमजान के मुबारक महीने के आखिरी अशरे के दौरान आज माहे रमजान की 27वीं रात शब-ए-कद्र की रात होगी। इस दिन घरों में रह कर रातभर इबादत की जाएगी। कहा जाता है कि इस रात में अल्लाह की इबादत करने वाले मोमिन के दर्जे बुलंद होते हैं। गुनाह बक्श दिए जाते हैं। दोजख की आग से निजात मिलती है। वैसे तो पूरे माहे रमजान में बरकतों और रहमतों की बारिश होती है। ये अल्लाह की रहमत का ही सिला है कि रमजान में एक नेकी के बदले 70 नेकियां नामे-आमाल में जुड़ जाती है लेकिन शब-ए-कद्र की विशेष रात में इबादत, तिलावत और दुआएं कुबूल व मकबूल होती हैं। अल्लाह ताअला की बारगाह में रो-रोकर अपने गुनाहों की माफी तलब करने वालों के गुनाह माफ हो जाते हैं। इस रात खुदा ताअला नेक व जायज तमन्नाओं को पूरी फरमाता है। रमजान का पवित्र महीना अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है। संभवत: ईद-उल-फितर 25 मई को मनाई जाएगी। शबे कद्र की रात को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।























































































Comments