साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर पिता-पुत्री को 40 हजार रुपये की चपत लगाईं
- anwar hassan

- Apr 16, 2020
- 1 min read

जयपुर,15 अप्रैल । महेश नगर थाना इलाके में शातिर जालसाज ने पेटीएम अपडेट करवाने का झांसा देकर व्हाट्सएप्प पर लिंक भेजा और लिंक ओपन करते ही 40 हजार 500 रुपये की चपत लगा दी। पुलिस मामला दर्ज कर बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि करतारपुरा निवासी प्रेमचंद महावर के पास रविवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को पेटीएम कम्पनी का कर्मचारी होना बताया और पेटीएम अपडेट करने के लिए कहा। पीडि़त झांसे में आ गया। इसके बाद जालसाज ने पीडि़त और उसकी बेटी के व्हाट्सएप्प नंबर पर एक लिंक भेजा, जिसे ओपन करते ही बेटी के खाते से 25 हजार 500 रुपये और खुद के खाते से 15 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। मोबाइल पर मैसेज आया तो पीडि़त को ठगी का पता चला, इस पर अज्ञात के नंबर पर कॉल किया तो वह अब बंद आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।























































































Comments