सेना ने दी कोरोना वारियर्स को पुष्प वर्षा कर सलामी
- pradeep jain

- May 3, 2020
- 1 min read
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन डॉक्टर, पुलिस, सफाईकर्मचारी सहित सभी कई योद्धा इसके प्रकोप को रोकने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। इन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में सेना हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। सशस्त्र सेनाएं कोरोना वॉरियर्स का अपने तरीके से आभार प्रकट किया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा की गई और कश्मीर से केरल तक पूरे देश में लड़ाकू विमान उड़ाए गए।
आज सुबह पुलिस-मेमोरियल पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी दौरान श्रीनगर से वायुसेना के लड़ाकू विमान और ट्रांसपोर्ट विमान ने फ्लाई पास्ट शुरू किया। ये फ्लाई पास्ट केरल की राजधानी त्रिवनंतपुरम तक जाएगा। इसके अलावा एक फ्लाई पास्ट असम के डिब्रूगढ़ से भी शुरू हुआ है जो गुजरात के कच्छ तक जाएगा।























































































Comments