सूर्य रोहिणी में करेंगे प्रवेश,7 जून तक चलेगा नौतपा, भीषण गर्मी में आएंगे आंधी तूफान
- anwar hassan

- Apr 27, 2020
- 1 min read

कोटा। ग्रहों के राजा सूर्य ने मेष राशि मे प्रवेश कर लिया। गत 13 अप्रैल को सूर्य ने मेष में प्रवेश किया। ये मेष राशि में उच्च के रहेंगे। मेष सूर्य के मित्र मंगल की राशि है। सूर्य उच्च राशि में होने से गर्मी तेज बढ़ेगी।गरज व बरस सकते है बादल भी-12 राशियों में सूर्य ,मेष व वृषभ राशि मे अपनी प्रचंड तीव्रता में रहते है। इससे गर्मी बढऩे के साथ बारिश होने की संभावना भी बढ़ती है। आगामी 15 दिन तक तेज हवा ,तूफान ,ओर बारिश होने की सम्भावना है । वही शुक्र वृषभ पर मंगल और शनि मकर राशि 25 से 27 तक चंद्रमा भी उच्च राशि पर रहेंगे। ग्रह व राशियों के इस योग से भी अत: तेज हवा ,तूफान व बारिश होने की संभावना रहेगी। बढ़ेगी तपन-ज्योतिषाचार्य ने ग्रहों के अनुसार बताया की मई में भीषण गर्मी होने की सम्भावना है । क्योंकि सूर्य देव के 15अंश से ऊपर बढ़ेगे ओर 4 मई से मंगल कुंभ राशि मे प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में मई के दूसरे ओर तीसरे सप्ताह में पारा 50 से ऊपर रहेगा। 25 मई से नौतपा शुरू होगा। इस दिन सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। मान्यता है कि इन दिनों आम गर्मी के दिनों से ज्यादा गर्मी पड़ती है। रोहिणी नक्षत्र में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है। इस वजह से पृथ्वी पर सूर्य की किरणों की तपिश अधिक तेज हो जाती है। यह नौतपा 7 जून की रात तक चलेगा। इस समय 31 मई और 1 व 2 जून को तेज हवा चलने और आंधी-तूफान के साथ बारिश के योग भी बन रहे हैं।























































































Comments