स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने चिंता जताई अधिकारियों को दिए निर्देश
- pradeep jain

- Apr 6, 2020
- 1 min read

कोटा 06 अप्रेल
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में दो दिन में 10 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने पर चिंता व्यक्त करते हुए शहरवासियो से अपील की है कि वो कोटा में भी पॉजिटिव रोगीयो के सामने आने की घटना दुखद है ऐसे में जनता को प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे सोशल डिस्टेस्ंिग के लिए फैसलो की पालना मुस्तैदी से करनी है वही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने प्रशासनिक अधिकारियो से भी बात कर कहा है कि सकंम्रण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए जाए उनको तत्परता से उठाए जाना चाहिए इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रो में सर्व की प्रक्रिया को तेजी से किया जाए ताकि सकंम्रण को फेलने से रोका जा सके। यूडीएच मंत्री धारीवाल ने जरूरतमंदो की मदद के लिए जुटे स्वंयसेवी संस्थाओ ओर कार्यकर्ताओ से भी आग्रह किया है कि जरूरतमंदो की मदद का सिलसिला जारी रहे लेकिन सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पुरा ध्यान रखा जाए । सक्रमंण से बचाव के साधनो को पाबंदी से इस्तमाल करके ही जरूरतमंदो तक मदद पहुचाई जाए।























































































Comments