सोशल डिस्टेंसिंग से ही कोविड़ 19 से जीता जा सकता है
- anwar hassan

- Apr 29, 2020
- 1 min read

शिवाड़ 28 अप्रेल। पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक खं डार जितेंद्र गोठवाल का कहना है कि कोरोना वायरस से जब ही जीत सकते हैं , ओर इस को खत्म करने हेतु भी सोशल डिस्टेंस का पालन करना है अति आवश्यक ।
पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने बताया कि आज अखबार के माध्यम से ज्ञात हुआ की राजनेता अपनी राज नैतिक रोटियां सेकने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं I कोरोना वायरस एक गंभीर बीमारी है और हम सबको मिलकर इसे भगाना है I उन्होंने सभी राजनेताओ व प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन आम लोगों के साथ ही ख़ुद भी करें























































































Comments